भ्रष्टाचार मे लिप्त कर्मियों के विरुद्ध कलेक्टर की सख्त कार्यवाही
कटनी( 29 मई )- जिले मे भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति पर सख्ती से अमल करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्कालीन राजस्व निरीक्षक ढ़ीमरखेड़ा राकेश पाण्डेय के विरुद्ध विशेष न्यायालय कटनी मे चालान पेश होने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे राकेश पाण्डेय को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। श्री पाण्डेय का निलंबन अवधि मे मुख्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख कटनी निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त रुख के बाद अब तक दो रोजगार सहायक सहित एक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। इनमे ढ़ीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पचपेढ़ी के रोजगार सहायक कमलेश कुमार मेहरा और बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत कौडि़या के ग्राम रोजगार सहायक अजय चतुर्वेदी शामिल है। इसी प्रकार आवास आवंटन हेतु रुपये लेने के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने नगर निगम कटनी के दैनिक वेतन भोगी श्रमिक प्रियंक सिंह चौहान को सेवा समाप्त करने निगमायुक्त को निर्देशित किया और श्री चौहान को तत्काल सेवा से पृथक कर दिया गया।