रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा
में शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा एवं महिला मोर्चा भाजपा ने स्थानीय गीता सिनेप्लेक्स में दा केरला स्टोरी फिल्म गर्ल्स कॉलेज की बालिकाओं के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं ने फिल्म देखी। दोपहर 12:00 से 3:00 के शो में यह फिल्म दिखाई गई आतंकी साजिश के तहत हिंदू बालिकाओं का धर्मांतरण की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म बनी है । साथ में भाजपा की महिला मोर्चा की सदस्य एवं पदाधिकारियों ने फिल्म देखी । भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे मात्रशक्तियों ने लगाएं। हिंदू बालिकाओं को जागरूक करने एवं किसी साजिश में ना फसने हेतु यह फिल्म बनाई गई। वहीं शहर के युवा पार्षद ईश्वर जमीदार ने फिल्म देखने के बाद बताया कि यह फिल्म सभी को देखना चाहिए और हिंदू समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अपने धर्म की जानकारी तथा संस्कार देना अति आवश्यक है और यह जवाबदारी माता-पिता की है ।