जबेरा – थाना अंतर्गत जबेरा पुलिस थाने में उपनिरीक्षक राकेश पाठक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 11 नग बैल गाड़ियों में सुरई जंगल से धोरा लकड़ी काटकर लाई जा रही है ।सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन राकेश पाठक ने बताई हुई जगह पर रेट की कार्रवाई की ।तो स्टाप ने घेराबंदी कर 11 बैल गाड़ियों पर लकड़ी ब 8 आरोपियों को पकड़कर पुलिस के कब्जे लिया गया ब वन विभाग के अधिकारियों को मौके सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग से एसडीओ ब रेंजर नीरज पांडे अपने स्टाप के साथ थाना जबेरा पहुंचे आरोपी गणों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना अधिरोपित किया। उक्त कारवाही में एएसआई राकेश पाठक,प्रधान आरक्षक प्रवीण सेन,आरक्षक प्रताप सिंह,नीरज सहित पुलिस स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।