कटनी। दो बूंद हर बार..ताकि पोलियो पर जीत रहे बरकरार.. देश की भावी पीढ़ी को विकलांगता के अभिशाप से बचाने के लिए समूचे देश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत कटनी जिले में भी जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को आगामी 28 मई से 30 मई तक पोलियो रोधी दवा की दो बूंदे पिलाने की अपील कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने आम जनमानस से करते हुए इस
महाभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण देश में आगामी रविवार 28 मई को महाअभियान चलाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी। इस क्रम में कटनी जिले में शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के करीब 172776 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
*बनाए जा रहे 1670 बूथ*
पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में कुल 1670 पोलियो बूथ बनाए जा रहे हैं, जिनमें दवा पिलाने के लिए 3354 टीकाकरण कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। इन बूथों पर 162 सुपरवाइजर को नियुक्त कर उनकी सतत मॉनिटरिंग में 28 मई को पोलियो बूथ पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जायेगी। कोई भी नौनिहाल पोलियो रोधी दवा से वंचित न रह जाए, इसके लिए जिले में कुल 216500 डोज दवा संधारित कर उपलब्ध कराये गए हैं।
*कोई भी बच्चा दवा पीने से न रहे वंचित: कलेक्टर*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि देश के भविष्य इन नौनिहालों को विकलांगता के अभिशाप से बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए हमें शासन द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने बैठक कहा कि इस कार्यक्रम में लगाए गए सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे सभी को इस कार्यक्रम के बारे में समुचित जानकारी हो और सभी अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को 28 मई को बूथ पर लाकर दवा पिलाने के लिए सजग रहें।
*सार्वजनिक यातायात स्थलों पर हो फोकस*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आवागमन क्षेत्रों को शत प्रतिशत कवर किया जाए। जिले के सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं आवागमन के सभी स्पॉट पर बूथ बनाकर यहां से गुजरने वाले 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम के प्रथम दिन रविवार 28 मई को ही अधिकांश बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाए। जो बच्चे अभियान के प्रथम दिन बूथ पर पोलियो ड्रॉप पीने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें 29 और 30 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे कर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जायेगी।