कटनी। छात्रावासी विद्यार्थियों में साहित्य बोध और भाषा ज्ञान बढ़ाने सहित पढ़ने के प्रति रुचि जगाने के पुनीत उद्देश्य को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा जिले के सभी छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित करने की जा रही पहल को सभी का सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर की इसी पुनीत पहल और नो बुके जस्ट ए बुक से प्रेरित होकर आज शुक्रवार को जिला पटवारी संघ द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात की गई और लाइब्रेरी की पुस्तकों के लिए 20 हजार रुपए की राशि रेडक्रॉस सोसायटी कटनी को प्रदान की गई।
*बालक छात्रावास बड़वारा के लिए प्रदान की राशि*
जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष अनुज दहिया के नेतृत्व में संघ की बड़वारा इकाई के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक उरमालिया, सह कोषाध्यक्ष अनुज जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद से भेंट की और सभी छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित करने के उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए इसमें सहयोग की इच्छा व्यक्त की। संघ द्वारा शासकीय बालक छात्रावास बड़वारा में पुस्तकालय हेतु 20 हजार रुपए की सहयोग राशि का चैक जिला रेडक्रास सोसायटी को प्रदान किया।
*प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों में आधी राशि खर्च करने किया निवेदन*
संघ ने कलेक्टर श्री प्रसाद से निवेदन किया कि उक्त राशि में से आधी राशि 10 हजार रुपए से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी किताबें और शेष 10 हजार की राशि से अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें क्रय कर बालक छात्रावास बड़वारा के पुस्तकालय में उपलब्ध कराई जाएं।