विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
देहात थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि मोनू केरा उर्फ़ अमित रघुवंशी पिता अमर सिंह रघुवंशी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम साडोरा जिला अशोकनगर और सागर मीणा पिता देवकीशन मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ढीमरपुरा थाना बापचा जिला बाराए राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भाटनी,बरेठ के बीच एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल लाल रंग से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बेचने जा रहा है। वहीं आरोपित महिपाल मीणा निवासी ग्राम कथरी गंज बासोदा से 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी महिपाल मीणा से जप्त ब्राउन शुगर प्राप्ति के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मोनू केरा उर्फ़ अमित रघुवंशी ग्राम साडोरा,जिला अशोकनगर से खरीद कर लाना बताया गया। टीम बनाकर साडोरा मे अमित रघुवंशी के घर दविश देकर उसे हिरासत में लेकर ब्राउन शुगर के क्रय विक्रय की जानकारी ली। अमित द्वारा सागर मीणा ग्राम ढीमरपुर राजस्थान से ब्राउन शुगर खरीद कर छोटी छोटी मात्रा मे बेचना बताया। दविश टीम द्वारा कल ही सागर मीणा को ग्राम ढीमरपुरा थाना बापचा जिला राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू केरा उर्फ़ अमित रघुवंशी के विरुद्ध जिला अशोकनगर कोतवाली मे पूर्व में भी पकड़ा गया था। आरोपी मोनू उर्फ़ अमित रघुवंशी वर्तमान मे उच्च न्यायालय ग्वालियर से ज़मानत पर है। आरोपी अमित के विरुद्ध थाना साडोरा एवं कोतवाली अशोकनगर मे कुल 8 आपराधिक प्रकरण है। जिनमें 2 अपराध है और वह जिलाबदर भी है। इसी प्रकार आरोपी सागर मीणा के विरुद्ध कोतवाली गुना में अपराध दर्ज है।