रिपोर्टर मंयक जैन
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आज जनपद पंचायत दमोह के ग्राम खजरी में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेगा शिविर में जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र पटेल, सरपंच खजरी, करैयाराख, डिक्सर, बिलाई के सचिव एवं ग्राम वासी मौजूद रहे। सीईओ जनपद पंचायत विनोद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर शासन की मंशा के अनुरूप शिविर का आयोजन कर आम जनों को अवगत कराया गया। आवेदन लिए गए और उनके निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।