रिपोर्टर मंयक जैन
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागार संपन्न हुआ । राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में उमरिया से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगू भाई पटैल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा 527 हितग्राहियों को 221.09 लाख रूपये की ऋण राशि का हितलाभ प्रदान किया गया।जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्याम गौतम, जिला उद्योग केन्द्र से अशोक शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी यश कुमार सिंह एवं सैडमैप से पी.एन. तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 2 हितग्राहियों को 11 लाख की ऋण राशि का हितलाभ, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित एस.एच.जी. बैक लिंकेंज के 63 समूहो को 97 लाख एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 31 हितग्राहियों को 3.10 लाख की ऋण राशि हितलाभ एवं कैम्पस प्लेसमेन्ट में 244 चयन, जिला शहरी अभिकरण द्वारा संचालित पी.एम.स्वनिधि योजना में 179 हितग्राहियों को 40.10 लाख की ऋण राशि का हितलाभ, मुद्रा योजना में 5 हितग्राहियों को 22.50 लाख की राशि का हितलाभ, जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना में 01 हितग्राही को 01 लाख रूपये की ऋण राशि का हितलाभ एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम.एफ.एम.ई. योजना में 02 हितग्राहियों को 46.39 लाख रूपये की राशि का हितलाभ वितरित किये गये।