रिपोर्टर मंयक जैन
कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज अपरान्हृ नोहटा पहुंचे। उन्होंने यहां पर 29 मई को होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाले विवाह तैयारियों की जायजा लिया और विवाह स्थल का विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ जायजा लिया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल नोहटा पहुंचकर आयोजित हो रहे इस सामूहिक विवाह के संबंध में जनपद पंचायत जबेरा और तेंदूखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक में चर्चा की और की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और एसडीएम अविनाश रावत विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम अविनाश रावत ने यहां पर की जा रही तैयारियों और व्यवस्था के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। ज्ञात हो कि 29 मई को नोहटा में जनपद पंचायत जबेरा और तेंदूखेड़ा क्षैत्र के करीब 500 से अधिक जोड़ो का विवाह होने जा रहा हैं, जिसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर जारी हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं पेयजल आदि के सबंध में भी चर्चा कर तदानुसार सुदृण व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया हैं।