मुकेश राय बांदरी
बांदरी- बांदरी वायापास नेषनल हाईवे 44 पर ट्रक ने मोटर साईकिल मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल चालक ने मोके पर ही दम तोड़ दिया, जब कि दो ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा इतना जबजस्त था कि ट्रक में मोटरसाईकिल बुरी तरह नीचे फस गयी और कुछ दूरी तक घसीटती हुई चली गयी। बांदरी थाना प्रभारी रावेन्द्र सिंह चोहान ने बताया कि मोटर साईकिल चालक प्रेम पिता रामप्रसाद पटैल निवासी झिला बरोदिया अपनी जिठ सास मजली बाई पटैल एवं
उनकी नाती दिव्यांष पटैल को बांदरी से मेहर लेकर जा रहे थे तभी बांदरी वायपास फोरलाईन पर क्रास करते समय ललितपुर तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोके पर प्रेम पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 35 वर्ष की मोके पर ही दर्दनाक मोत हो गयी एवं मजली बाई पटैल एवं उनका नाती दिव्यांष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे जिला चिकित्सालय सागर मे दम तोड़ दिया। ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया,