रिपोर्टर सीमा केथवास
इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल के नेतृत्व मे निरंतर जारी वार्ड वार्ड चलो अभियान आज नाला मोहल्ला के वार्ड 25 एवं 26 मे पंहुचा । वार्ड के आम कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मेल मुलाक़ात कर उनसे पार्टी को मज़बूत करने हेतु सुझाव एकत्रित किये। इस अवसर पर नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा की यह नाला मोहल्ला क्षेत्र सदियों से कांग्रेस समर्थित क्षेत्र रहा है इसे कांग्रेस का गड़ कहा जाता रहा है इसलिए हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है की अपने गड़ को बचाये रखे। पिछले दिनों हुयी गलतियों को भूलकर हम सभी को एकत्रित होकर पुनः अपने वार्ड मे पार्टी को जिताने का संकल्प लेना है। उक्त अभियान मे पार्टी के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।