अमरवाड़ा के ग्राम हिर्री में दो युवकों की कुआं में डूबने से मौत भोर मक्खी उभराने से ग्राम हिर्री में काफी अपरा तफरी मच गई ग्राम हिर्री के युवकों को मखियों ने काटा दोनो युवक बकरी चराने खेत गए थे बहुत देर तक घर न पहुंचने पर परिजन ने ढूंढा तो कुआं के अंदर मृतक मिले जिसकी जानकारी 100 डायल में दी गई
मृतक युवक एक ललित धुर्वे 16 वर्ष दूसरा सौरभ यादव 15 वर्ष बताया जा रहा है
मौके में पहुंचे टी आई मोहन सिंह मर्सकोले
घटना की जनकरी मिलने पर मौके में पहुंचे टी आई मोहन मासकोले ने दोनो युवक को कुआ से निकलवाया और पंचनामा बनाया
*बाइट* टी आई मोहन सिंह मर्सकोले अमरवाड़ा
2 मृतक की मां सबिता यादव
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*