विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
आरोपी भगवानदास अहिरवार पिता जवाहर सिंह अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी नई ग़ल्ला मंडी के पास थाना गंज बासोदा देहात
*नाम फरियादी :-* छतर सिंह दाँगी पिता hari सिंह दाँगी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 शान्ति नगर त्योंदा रोड़ गंज बासोदा ।
आरोपी से किया उपरोक्त सामान जप्त
.
1) 54नग कार/ट्रैक्टर/मो सा के ट्यूब ।
2) 29 नग कार/मो सा के पात्र
3) 01 नग एयर प्रेशर मशीन टायर खोलने की।
4) 04 एल एन की गोटी एयर प्रेशर मशीन की।
*कुल जप्ती माल कीमती* :-2,50,000/- रुपये
घटना 21/5/23 को फरियादी छतरसिंह दाँगी पिता हरिसिंह दाँगी उम्र 42 वर्ष ने थाना देहात बासोदा मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि नई ग़ल्ला मंडी बरेठ रोड़ पर मंडी समिति की निर्मित दुकान क्रमांक 7 मे गाड़ियों के नये, पुराने टायर, ट्यूब खरीदने बेचने व पंचर सुधारने का काम करता हूँ।बीती रात मेरी दुकान के ताले तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान से टायर, ट्यूब, और टायर खोलने कि प्रेशर मशीन उसकी गोटिया चोरी कर आग लगा दी है। फरियादी कि रिपोर्ट पर अप क्रमांक 184/23 धारा 457,380,436ipc का कायम कर घटना से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक शुक्ला जी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव जी को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण कि गंभीरता के मद्देनजर थाना प्रभारी को तत्काल घटना स्थल पहुंचने एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी तलाश कर चोरी गया माल बरामद करने के निर्देश दिए गए।उक्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी देहात बासोदा गिरीश दुबे, उप निरी राजेश दोहरे, प्र आर वीरेंद्र लोधी प्र आर संजीव नामदेव, प्र आर बाबूलाल, आर प्रवेन्द्र नामदेव, आर भूपेंद्र शर्मा को लेकर घटना स्थल दुकान नंबर 7 पर पहुंचा जहाँ दुकान मे काफ़ी संख्या मे जले हुए टायर व ट्यूब का मलबा पड़ा हुआ था और 02 एयर कंप्रेशर मशीन 01 कूलर जला हुआ था। फरियादी द्वारा बताया गया कि पहले अज्ञात चोर द्वारा दुकान के शटर के ताले तोड़े गए और 2पहिया वाहन के टायर, ट्यूब व कार, ट्रैक्टर के ट्यूब एवं एयर प्रेशर गन भी चोरी किये गए है।आस पास की दुकानों व राहगीरो से पूछताछ पर रात्रि मे घटित घटना के अज्ञात आरोपी के सम्बन्ध मे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। ग़ल्ला मंडी के मुख्य गेट पर मेन रोड़ की तरफ cctv कैमरे की रिकार्डिंग चेक करने पर आरोपी भगवानदास अहिरवार निवासी मंडी के पास के रूप मे पहचान हुई। आरोपी को उसके घर से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्वयं की भी मंडी गेट के सामने ट्यूब, टायर पंचर बनाने की गुमठी होना बताई व दुकान की आपसी प्रतिद्वंदिता की रंजिश पर से फरियादी की दुकान के ताले तोड़कर टायर, ट्यूब मशीन चोरी कर आग लगा कर नुकसान पहुँचाना स्वीकार किया एवं चोरी किया सामान अपनी दुकान और घर से बरामद कराया गया।उक्त गंभीर घटना मे तत्काल कार्यवाही कर थाना देहात बासोदा प्रभारी गिरीश दुबे व उनकी टीम द्वारा 24 घंटे मे खुलासा कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गए माल को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
*सराहनीय भूमिका निरी गिरीश दुबे, उप निरी राजेश दोहरे,प्र आर वीरेंद्र लोधी,प्र आर संजीव नामदेव, प्र आर बाबूलाल, आर प्रवेन्द्र नामदेव, आर भूपेंद्र शर्मा द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई और पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार का माल बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।