रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय
भारतीय मानवाधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट एंव मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के तत्वाधान में एक निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन ग्राम रायपुर में किया गया। इसके साथ ही मां नर्मदा सहयोग संस्था की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया गया। जिसमें गर्मी ओर बिमारी को देखते हुये सभी सदस्यों ने यह प्रस्ताव पारित किया कि क्यों ना ग्रामीण क्षेत्रों में मेडीकल कैंप आयोजित करें एंव मरीजों को दवाई भी दी जावे। इस हेतु बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस निर्णय सहमति जाहिर की है। और बैठक में निर्णय हुआ की 30 मई को सुबह 11 से बजे 2 बजे तक रायपुर ग्राम के राम दरबार मंदिर प्रांगण में कैंप का आयोजन किया जायेगा । जिसमें डॉं अनमोल वर्मा जनरल फिजीशियन एंव स्त्री रोग विशेषज्ञ एंव डॉं पलक जैन दॉंत रोग विशेषज्ञ होगी। साथ में दोनों संस्था के सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मीटिंग में संस्था के संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर , संरक्षक पंडि़त अनिल मिश्रा जी, संरक्षक सफलता तिबारी जी , संरक्षक सत्येन्द्र फौजदार जी अध्यक्ष नीरजा फौजदार , भारती शर्मा , शारदा जैन , रामगोपाल चौबे, मनीष गुप्ता , अनीता अरुण जैन, वंदना शर्मा, सुषमा गुप्ता, अल्पना सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, रानी आरोरा , शैल शर्मा , आशा बाजपेयी, अनीता अरुण जैन , अनामिका वर्मा, जॉन आजाद, विपिन मंहत आदि उपस्थित रहे।