रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत माह से निरंतर जारी वार्ड वार्ड चलो अभियान आज रविवार 21 मई को इटारसी शहर के मालवीयगंज स्थित वार्ड क्र 19 मे पहुंचा । जहा कांग्रेस को किस प्रकार मज़बूत किया जाए इस पर वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखे साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा की राजीव गाँधी जैसे युवा नेता की दूरदर्शिता के फलस्वरूप ही देश कम्प्यूटर युग में प्रवेश कर सका है। जब कम्प्यूटर के क्षेत्र में अध्ययन एवं अनुसन्धान के प्रयासों को उन्होंने बल देना शुरू किया था, तो लोगों ने इससे बेरोजगारी बढ़ने की बात कहकर उनकी तीव्र आलोचना की थी, किन्तु आज देश की प्रगति में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भूमिका से यह स्वाभाविक रूप से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि राजीव गाँधी अपने समय से कितना आगे चलते हुए पूरी सूझ-बूझ से निर्णय लिया करते थे। इस अवसर पर नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान, मण्डलम अध्यक्ष देवी मालवीय ,महेश मालवीय , रवि पटेरिया ,राजू मालवीय, वीरेंद्र चौधरी ,ललित मालवीय, विकास यादव ,शिवा गौर ,नवीन चौरे, राजकुमार मालवीय, नानाकराम मालवीय ,भूपेंद्र सेन, घनश्याम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।