थाना प्रभारी रवि भंडारी को फिर बड़ी सफलता पकड़े शातिर मोटर चोर…l
जी हां बड़ी खबर आ रही है कालापीपल थाने से जहां पर थाना प्रभारी रवि भंडारी एवं टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्यूबवेल कुए की मोटर चोर ग्रहों का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन खबरें मिल रही थी कि पानी की मोटर चोरी हो रही
है,मामले संज्ञान में लेते हुए शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा के निर्देश का पालन मे चार आरोपियों के पास से सात पानी मोटर की मोटर का सामान व इंडिगो कार जप्त की गई सभी आरोपी नसीब,दीपक,सागर,अरविन्द,चारों पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा…l
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट