विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में 5 मई से 5 जून तक कबड्डी, बैडमिंटन और कराटे का खेल प्रशिक्षण शिविर प्राचार्य श्री जी पी भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के प्रभारी विद्यालय के पी टी आई स्वतंत्र कुमार जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए प्राचार्य श्री भार्गव ने एक समिति गठित की है जिसके नोडल अधिकारी वरिष्ठ शिक्षक अभय कुमार शर्मा को बनाया गया है । आज नोडल अधिकारी श्री शर्मा एवम वरिष्ठ सदस्य श्रीमती भारती पंथी ने खेल शिविर का निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने बच्चों से चर्चा कर शरीर और स्वास्थ के लिए खेलो के महत्व को समझाया। श्रीमती पंथी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूर सीखने के लिए प्रेरित किया।
कराटे की छात्राओं ने अपना डेमो भी दिखाया कराटे के कोच ब्लैक बेल्ट कृष्ण गोपाल जोगी ने अपने सहयोगी अर्जुन चंदेल,दृष्टि रघुवंशी के साथ छात्राओं की खेल प्रतियोगिता भी कराई, जिसमे विजेता छात्राओं को नोडल अधिकारी श्री शर्मा तथा श्रीमती पंथी ने पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
इस शिविर में बच्चो की संख्या को देखते हुए प्राचार्य श्री भार्गव ने बच्चो को स्वच्छ एवम शीतल जल के लिए खेल परिसर में ही वाटर कूलर भी लगवा दिया है।
शिविर में पी टी आई स्वतंत्र कुमार जैन कराटे कोच जोगी सर और सहयोगी कोच के रूप में अर्जुन चंदेल, दृष्टि रघुवंशी छात्र,छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।