विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इंदौर के विधायक संजय शुक्ला जी गंजबासौदा के रहने वाले कई वर्षों से मां कामाख्या में मां कामाख्या की तंत्र उपासना करने वाले पूज्य पंडित श्री देवेंद्र जी भार्गव के सानिध्य में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने पूजन दर्शन कामाख्या का किया और मध्य प्रदेश के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की कामाख्या से प्रार्थना की सभी प्रदेश बासी सुखी रहे ।। एकदम अचानक से कमलनाथ का कामाख्या जाना किसी रहस्य से कम नहीं है या आस्था का सैलाब उनके ह्रदय में उमड़ा लगता है 2023 का नजारा कुछ अच्छा होने बाला है पंडित श्री भार्गव जी की लगातार 22 वर्षों से कामाख्या में चारों नवरात्रि रह करके निरंतर साधना करते हैं उन पर मां कामाख्या की बहुत बड़ी असीम कृपा है आज तक भार्गव जी ने जिसे आशीर्वाद दे दिया समझ लो मां कामाख्या ने आशीर्वाद दे दिया ऐसा बताया जाता है मां कामाख्या के बहुत ही कृपा पात्र हैं पंडित भार्गव साथ में कथा व्यास भी हैं लेकिन मां कामाख्या उनकी वाणी मैं सदा विराजती है ऐसा उनके अनुयाई भक्तों का मानना है उनके सानिध्य में बहुत बड़े बड़े भक्त कई प्रदेशों से कामाख्या जाकर पूजन दर्शन करते है।।