रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नगर पालिका द्वारा आवासहीनो सहित बीपीएल कार्ड धारियों को योजना के अंतर्गत आईएचएसडीपी के मकान हाउसिंग बोर्ड, न्यास कॉलोनी एरिया में दिए गए है, सूत्रों के अनुसार आईएचएसडीपी के मकान में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं या फिर किराए पर संचालित किया जा रहा है जबकि योजना के पात्र हितग्राहियों को सौपे गए मकानों में स्वयं ही निवासरत होना है। कोरोना काल में भी यह बात सामने आई थी कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग किराए पर मकान चला रहे हैं।यह बात भी चर्चा में है कि नगरपालिका कर्मचारियों ने भी यहां पर योजना का लाभ लिया हुआ है। जो कि जांच का विषय है। सूत्रों के अनुसार निरंतर मिल रही शिकायतों के उपरांत शनिवार शाम एसडीएम आशीष पाण्डे सहित सीएमओ नवनीत पाण्डे आईएचएसडीपी के मकानों की जांच और मौका स्थल पर बिल्डिंग देखने पहुंचे। अधिकारियों को नपा के जांच कर्मचारी ने बताया के आईएचएसडीपी के अंतर्गत कुल 296 मकान बनाए गए हैं। जिसमें 107 लोग स्वयं निवासरत है और 86 मकानों में ताला लगा हुआ है जिसमे 06 रिक्त मकान हैं। सूत्रों की माने कई लोगों ने मकान लेकर किराए पर उठा रखे हैं जिसमें नपा कर्मी भी शामिल है। पूर्व पार्षद पंकज पांडे का कहना है कि मकानों में जो लोग निवास रहते हैं
उन्हें उस का आवंटन दे दिया जाना चाहिए जिन लोगों द्वारा मकान किराए पर चलाए जा रहे हैं नियम विपरीत उनके आवंटन निरस्त किए जाने चाहिए और जरूरतमंद लोगों को आवास आवंटित किया जाना चाहिए। एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि वह सीएमओ के साथ आईएचएसडीपी के मकान का निरीक्षण करने आए हैं शिकायतें मिली हुई है कि यहां पर मकान किराए से संचालित किए जा रहे हैं जिसकी जांच कराई जा कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और जरूरतमंदों को भवन आवंटित किए जाएंगे। श्यामा नवनीत पांडे ने बताया कि निरंतर मिल रही शिकायतों पर भवनों की जांच की जा रही है आवंटित व्यक्ति के भवन में नहीं रहने पर और किराए से दिए जाने पर उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा। जरूरतमंदों को भवन आवंटित किया जाएगा। फिलहाल अभी जांच कराई जा रही है।