रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर निरंतर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन मे कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने एक नाबालिग सहित 5 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने चोरी गयीं 6 मोटरसाइकिल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। विगत कुछ दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी। मोटरसाइकिल चोरों की तलाश पतासाजी के लिए कोतवाली पुलिस तत्परतापूर्वक कार्य कर रही थी, इसी तारतम्य मैं कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग सहित सलमान पिता शेख जहीर उम्र 19 वर्ष निवासी मालाखेड़ी, मुकेश पिता विष्णु अहिरवार उम्र 22 साल निवासी मालाखेड़ी, सोनू पिता गुलाबदास केवट उम्र 26 साल निवासी बीटीआई रोड नर्मदापुरम से चोरी गई 06 मोटरसाइकिल बरामद कर सभी आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जल दाखिल किया गया है। मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक. के साथ उप निरीक्षक प्रवीण यादव, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक गोपाल पाल, प्रधान आरक्षक,सौरभ जाटव, आरक्षक कपिल, सैनिक राजू विनोदिया की मुख्य भूमिका रही है।