रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में इटारसी रोड पर रसूलिया क्षेत्र में हाइवे पर एक ट्रक में विस्फोट के साथ आग लग गई। ट्रक में कुछ ही सेकंड में आग का छल्ला बन ग़या। धू धू जलते ही आग की लपटें ऊंची उठने लगी। ट्रक में आग लगने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। ड्राइवर क्लीनर ने छलांग लगाकर खुद की जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंची।
आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब आधे घंटे बाद धू धू जलते ट्रैक की आग पर काबु पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अचानक चंदननगर के पास एक खाली ट्रक जो नर्मदापुरम शहर से इटारसी की तरफ जा रहा था। ट्रक में अचानक विस्फोट हुआ और ट्रक धू-धू करके जलने लगा। घटना होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरन्त ट्रक को साइड में खड़े कर ड्राइवर और क्लीनर ने छलांग लगा दी। ट्रक परासिया जाना बताया जा रहा है। फ़िलहाल ट्रक की आग बुझाई जा चुकी है।