रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा गुरुवार को नागपुर मार्ग पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान बस संचालक द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाया जाना, वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए सवारी बसों के साथ ही ऑटो रिक्शा की भी जाँच की गई। जिन वाहन संचालकों द्वारा मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया, उन वाहनों पर तत्काल चलानी कार्यवाही करते हुए लगभग 14 वाहनों पर 21500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही ट्रेक्टर ट्रॉलियों में रिफलेक्टर रेडियम लगाया गया और अन्य बस संचालकों को समझाईश दी गई कि अगर भविष्य में इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है, तो परिवहन अधिकारी द्वारा उन बसों का परमिट निरस्त करते हुए जप्ती की कार्यवाही भी की जायेगी।