कटनी (18 मई ) – कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की अभिनव पहल पर रेडक्रॉस सोसायटी और इनटेक चौप्टर कटनी के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा 8 मई से प्रारंभ की गई ष्कटनी को जानेंष् ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को देश भर से उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़े सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कटनी जिले से लेकर प्रदेश के सभी छोटे बड़े जिलों और दूसरे प्रदेश से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर न सिर्फ कटनी के स्वर्णिम इतिहास और समृद्धशाली वर्तमान को जान रहे हैं, बल्कि इससे जुड़े 10 आसान सवालों का जवाब दे कर पुरुस्कार राशि भी पा रहे हैं। प्रतियोगिता समूचे देश में तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसको प्रमाणित करते हैं 17 मई की प्रतियोगिता के परिणाम। जिसमें चारों ही विजेता कटनी जिले की सीमा से बाहर अन्य जिलों से हैं।
मंदिरों की नगरी बिलहरी और पुरातत्व महत्व के तिगवां से परिचित हुए प्रतिभागी
17 मई को आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों ने कटनी जिले के पुरातत्व महत्व के स्थलों पुष्पावती नगरी बिलहरी और तिगवां के बारे में बारीकी से जाना। कटनी शहर से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित 85 मंदिरों और 13 बावडि़यों से घिरी पुष्पावती नगरी की पुरातात्विक धरोहरों, 945 ईस्वी की नक्काशी कला, रोजाना सवा मन सोना दान करने वाले राजा कर्ण और यहां स्थित मां चंडी देवी मंदिर के प्रति उनकी आस्था, काम कंदला, लक्ष्मण सागर तालाब और कल्चुरी शासकों की प्राचीन गढ़ी और मठ के बारे में प्रतियोगियों को रोचक जानकारी हासिल हुई जो अब तक उन्हें नहीं थी। इसके साथ ही बहोरीबंद तहसील में स्थित तिगवां के गुप्तकालीन मंदिर, 5वी सदी के प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और उसके सामने बने मंडप से जुड़ी जानकारी भी प्रतिभागियों को हासिल हुई।
कटनी के खेल जगत को जानेंगे आज
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 18 मई को प्रतिभागी कटनी के खेल जगत से जुड़ी मजेदार और महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित होंगे। कटनी में आयोजित होने वाली राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं और खेल विकास के बारे में जानेंगे।
इन्होंने जीती प्रतियोगिता
17 मई को आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किया गया, जिसमें चारों ही विजयी स्थानों पर अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने कब्जा किया। सागर के चंद्रकांत खरे प्रथम, दमोह के नितेंद्र व्यास द्वितीय, जलूद खरगोन के प्रहलाद तृतीय और रीवा की प्राप्ति गौतम चतुर्थ स्थान पर रही। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ांजदप.दपब की साइट पर जाकर या प्रतियोगिता से संबंधित क्यूआर कोड स्कैन कर आज रात 12 बजे तक भाग लिया जा सकता है।