रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा द्वारा
एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे समाज को सभी बहनों ने भाग लिया। वर्तमान समय में देरी से शादी के संबंध में सुनीता आशीष अग्रवाल ने कहा कि शादी सही समय पर होना चाहिए जिससे प्रेग्नसी में प्राब्लम नही होती । अंशु अग्रवाल ने कहा कि सही उम्र में शादी से तलाक की संभावना कम हो जाती हैं । मधु अग्रवाल ने कहा कि आज कितना भी कमा लो , कितना भी मार्डन विचारों के हो जाओ लेकिन भविष्य तय नहीं कर पाएंगे । सुनीता सतीश अग्रवाल ने कहा आज कल बच्चों की उम्र निकलती जा रही है पर बच्चे निर्णय नहीं ले पा रहे है। साधना अग्रवाल ने कहा संस्कार माता पिता से होता है एकल परिवार होने से संस्कार में कमी आ रही हैं। अनामिका अग्रवाल ने कहा दादा दादी के साथ रहने से बच्चे संस्कारी बनते हैं । आज माता पिता को साथ रख नही पा रहे जिससे संस्कार में कमी आ रही है। आज सभी ने परिचर्चा में भाग लिया अपना विचार रखे। उषा किरण अग्रवाल सुनीता आशीष अग्रवाल, माया अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल,मधु अग्रवाल, सुनीता सतीश अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, नीति अग्रवाल कीर्ति अग्रवाल गुंजन अग्रवाल, राधिका अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल ,नेहा अग्रवाल, नीति प्रमोद अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल ,श्रूति अग्रवाल सहित समस्त संगठन की महिला पदाधिकारी रही उपस्थित।