रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी। गत रात विजयराघवढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित रमना रेत नाके पर पकड़े गए ट्रेक्टर छुड़वाने दर्जनों लोग पहुंच कर वहां उपस्थित फ्लाइंग स्कार्ट के लोगों से मारपीट की व लड़कों को उठा कर ले गए और जंगल में जमकर मारपीट की गई। रात में ही अन्य स्टाफ के लोग जब युवकों को बमुश्किल ढूंढ पाए। मारपीट से कराह रहे प्रभाकर तिवारी व अन्य को लेकर विजयराघवगढ़ थाने पहुंचे जहां सुनील जायसवाल, बड्डा जायसवाल, संदीप जायसवाल सहित अन्य के विरुद्ध नामजद रिर्पोट दर्ज कराई गई। जानकारी में बताया गया कि उक्त युवकों द्वारा रेत चोरी कर बेंची जाती है। विस्टा कंपनी के लोग नाकों में तैनात होकर रेत चोरी के वाहनों को जप्त करते हैं जिससे खुन्नस निकालने उक्त लोगों ने विस्टा कंपनी के फ्लाइंग के साथ मारपीट की। बताया गया कि दर्जनों की संख्या में पहुंचे युवकों ने नाके में तोडफ़ ोड़ कर जिप्सी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रभाकर तिवारी बरही उबरा निवासी, शिवसिंह चौहान बरही सलैया, इंद्रपाल सिंह बिरुहली, राजू गुप्ता बरही निवासी के साथ मारपीट की गई जिसमें प्रभाकर तिवारी को अधिक चोटें आई हैं जो कटनी के एक निजी अस्पताल में उपचाररत है। विजयराघवगढ़ पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। ब्यूरो चीफ सुशील दुबे