कटनी (15 मई)- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को चयनित किए जाने के उपरांत राशि प्रदाय की जाकर उनके पक्के मकान होने का सपना पूरा किया जाने का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है ताकि हितग्राही पक्की छत के आवास में निवास कर सकें। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर निर्धारित कार्यक्षेत्र में सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा सतत रूप से निगरानी कर हितग्राहियों को आवास पूर्ण कराए जाने की समझाइश दी जा रही है। इसके बावजूद विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुमहरवारा एवं पटीकला के 25 हितग्राहियों द्वारा किस्तों के माध्यम से प्राप्त राशि का दुरुपयोग कर लापरवाही बरतते हुए आवास पूर्ण नहीं कराए गए हैं जिनकी नामजद सूची ग्राम पंचायत द्वारा सूचना पटल पर चस्पा की गई है। ऐसे हितग्राहियों की वजह से गांव के ही अन्य 25 हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित हुए। सीईओ श्री गेमावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है की पंद्रह दिवस के अंदर उक्त हितग्राही यदि आवास निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित नहीं करते हैं तो इनके विरुद्ध राशि वसूली के प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करेंगे साथ ही ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार आवास हितग्राहियों की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाएगी।