रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने जिले में संचालित बसों के मालिको के साथ परिवहन कार्यालय में एक बैठक लेते हुए, बसों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने तथा यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने संबंधित बैठक ली। इस बैठक में जिले के सभी बस ऑपरेटर शामिल हुए तथा शीघ्र ही अपनी बसों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने तथा नियमों के पालन करने को कहा। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की बस मालिको को 2 दिवस के भीतर बसों की कमियों जैसे आपातकालीन खिड़की सही करना,खिड़की के पास वाली शीट हटाना,अग्निशमन यंत्र सही रखना,मेडिकल बॉक्स सही रखना, तेज गति से वाहन न चलाने हेतु चालक को निर्देशित करना, जगह जगह वाहन न रोकना, अधिक किराया न लेना,यात्रा टिकट में बस कंपनी का नाम ,चालक तथा परिचालक का वर्दी पहनना, अधिक सवारी न बैठने संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके। दूर न करने की स्थिति में चलानी कार्यवाही की जाएगी।