रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानुरूप मध्यप्रदेश कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया की सहमति से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिला व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी गठित की है। प्रदेश प्रवक्ता व जिला मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल द्वारा पूर्व में जिले में तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति की जा चुकी है।वही जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र तिवारी,माधव रघुवंशी,गोविंद गट्टानी,राजेश सिंह राठौर,कुलदीप महालहा,जिला महासचिव पद पर राजेश शाहनी,जगदीश भावसार, बालमुकुंद पटवा, जिला सचिव पद पर प्रकाश चौरसिया,रामबाबू पटेल, विक्रम जमनानी,भूपेंद्र तिवारी, कानूनी सलाहकार सदस्य पद पर समीउल्लाह शाह, बल्लू रघुवंशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य में अरविंद पांडे,अभिषेक अग्रवाल,ऋषभ दीक्षित,राजेंद्र खंडेलवाल,विजेंद्र मीना,प्रदीप अग्रवाल को शामिल किया गया है।
प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर तहसील स्तर की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। कांग्रेस पार्टी व्यापारी वर्ग के लिए हमेशा साथ है।