रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। देश में निरंतर बढ़ती ईंधन की खपत आने वाले दिनों में लोगों को किल्लत का सामना न करना पड़े, जिसको लेकर अब पेट्रोलियम कंपनियां ईंधन की खपत में कमी लाने और ईंधन संरक्षण के लिए स्वास्थ्य और पर्यावरण को दृष्टिगत रखकर अब तेल बचाओ संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की विभिन्न सरकारी कंपनियां पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान के सहयोग से संरक्षण क्षमता महोत्सव का आयोजन कर रही हैं। इस हेतु विभिन्न जिलों में जागरूकता के लिए आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में गत दिनों नर्मदापुरम में युसूफ अली एंड संस, मुल्लाजी पेट्रोल पंप पर भारत पैट्रोलियम भोपाल से सेल्स ऑफिसर ऋषभ अस्थाना तेल बचाओ संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नर्मदापुरम , माखननगर, इटारसी, बानापुरा आदि क्षेत्रों के डीलर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेल्स ऑफिसर श्री अस्थाना द्वारा ईंधन की बचत के लिए शपथ दिलाई गई और वाहन रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर यूसुफ अली एंड संस पैट्रोल पंप के संचालक श्री जैनुउद्दीन सैफी, इकबाल अली सहित अनेक स्थानों से आए डीलर व पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान उपभोक्ताओं को भी तेल बचाओ संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। अवगत कराया गया कि भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ईंधन का संरक्षण करें, अनावश्यक वाहनों का उपयोग न करें, पकाने से पहले अनाज को पानी में भिगोए, जल्दी खाना पकाने और ईंधन बचाने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग करें, घरों में इस्तेमाल न होने पर बत्तियां बंद रखना याद रखें, स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के लिए साइकिलिंग का उपयोग करें, जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।