रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी । रानी अवंती हेल्पलाइन संस्था इटारसी द्वारा विश्व मातृ दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर शिवराजपुरी कॉलोनी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया गया। भजन कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा और उनकी बहन व सामाजिक कार्यकर्ता अनामिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा त्याग, संघर्ष , प्रेरणा एवं करुणा की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन डॉ शशि प्रभा वर्मा की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सभी मातृ शक्तियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि मातृशक्ति के त्याग, संघर्ष , प्रेरणा और करुणा के परिणाम स्वरूप ही परिवार समाज और यह देश उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए नर्मदापुरम की सामाजिक कार्यकर्ता एवं जुझारू महिला पत्रकार सीमा कैथवास को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता पियूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, आदित्य वर्मा, मदन वर्मा, डॉ.अनमोल द्विवेदी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, बृजेंद्र सिंह जाट, ललित मालवीय, सीमा कैथवास,किशोर भाई, एस के कैथवास भी मौजुद रहे। इस अवसर पर समाजसेविका अनामिका वर्मा और उनके भाई डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन मां डॉ. शशि प्रभा वर्मा की स्मृति में प्रतिमा अनावरण एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । हमारी मां समाज के लिए एक आदर्श है जिन्होंने कठोर परिश्रम कर जीवन जीने की एक शक्ति प्रदान की है। उनके आदर्शों को हम नहीं भूल सकते हैं। आपने समाज को भी एक नई दिशा प्रदान की है। अनामिका वर्मा ने बताया कि उनके भाई डॉ. प्रताप वर्मा के मन में विचार आया कि शक्ति स्वरूपा मां की स्टेच्यू स्थापित किया जाए। जिससे उनका आशीर्वाद और सानिध्य प्रतिदिन मिलता रहे। हमारी मां हमारे लिए एक आदर्श है, जिन्होंने हमें जीवन जीने की प्रेरणा दी है। जिसके तहत हमने मां का स्टेचू स्थापना का संकल्प लिया और आज विश्व मातृशक्ति दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। हमारी मां डॉ शशि प्रभा का संपूर्ण जीवन संघर्ष भरा रहा है। डॉ शशि प्रभा ने एक्यूप्रेशर पाठ्यक्रम के साथ सीसीओ सोशियोलॉजी विषय से मास्टर ऑफ आर्ट की उपाधि हासिल की। वर्ष 1996 में जेएसआर नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में हेल्थ ट्विटर के पद पर प्रमोशन मिला । पति की मृत्यु के कारण सिवनीमालवा को छोड़ा, उन पर दोनो छोटे बच्चों की जवाबदारी भी आ गई, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मदर टेरेसा को आदर्श मानते हुए पीड़ित लोगों की निशुल्क सेवा एक्यूप्रेशर विधि के माध्यम से करती रही लाइफलाइन एक्यूप्रेशर संस्था की स्थापना भी की और लोगों को असाध्य रोगों से मुक्ति और बच्चों की परवरिश में पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। लकवा एवं साइटिका के मरीजों के लिए यह विधि वरदान साबित होने पर इसकी ख्याति बढ़ती गई । डॉ शशि प्रभा ने अपने जीवन काल में अनेक लोगों को इस विधा से पारंगत किया। उनकी इस मेहनत से ही रानी अवंतिका हेल्पलाइन संस्था द्वारा हायर सेकेंडरी विद्यालय एवं लाइफ लाइन पैरामेडिकल संस्था का निर्माण हुआ। आपको समाज सेवा में एक्यूप्रेशर रत्न एवं गोल्ड मेडल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। मरणोपरांत डॉ. शशी प्रभा वर्मा को 12 दिसंबर 2022 को एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक मेडिसिन इंदौर के डॉ. सुधीर खेतावत द्वारा सर्वोच्च सम्मान एक्यूप्रेशर सेवा रत्न भी प्रदान किया गया, यह सम्मान नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव की बात है।