कटनी ( 13 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासकीय महाविद्यालय बरही की छात्राओं के लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित शिकायत की जांच का दायित्व जिला स्तरीय समिति को सौंपा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश में जिला स्तरीय समिति की अध्यक्ष डॉ. चित्रा प्रभात होंगी। जबकि सदस्य के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर विभा श्रीवास्तव तथा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती और सेवानिवृत्त उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण ए.के. त्रिपाठी शामिल है।
विदित हो कि विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक को बरही कॉलेज की छात्राओं की ओर से प्राचार्य व प्रबंधन के विरुद्ध कॉमन रूम में अनाधिकृत रूप से सीसीटीवी लगने एवं फुटेज देखने तथा बैड टच की शिकायत की गई थी। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय जांच दल को जांच का दायित्व सौंपते हुए तीन दिन के भीतर जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।