गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदलत का आयोजन किया गया। जिसमें समझौते के रुप में करोड सताईस लाख छत्तीस हजार तीन सौ सताइस रुपए की राशि जमा की गई।
कार्यक्रम के दौरान तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष द्वितीय जिला न्यायाधीश नीलम मिश्रा प्रथम जिला न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा तृतीय जिला न्यायाधीश धनेन्द्र सिंह परमार
प्रथम जिला न्यायाधीश अशोक कुमार भारद्वाज प्रथम व्यवहार न्यायाधीश शशांक सिंह पार्थ शंकर मिश्र द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश राहुल निरंकारी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश रावेन्द्र कुमार सोनी द्वितीय व्यवहार न्यायाधी श्रीकृष्ण बरार तृतीय व्यवहार न्यायाधीश एवं अभिभाषक संघ अध्यक्ष अखिलेश लाहारी, सचिव नेतराम रघुवंशी एवं अन्य अधिवक्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष नीलम मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त लोक अदालत में बैंक प्रीलिटिगेशन के 1880 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ। विद्युत प्रीलिटिगेशन 1500 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 42 प्रकरण निराकृत हुये और 387000/- रूपये (तीन लाख सत्यासी हजार रूपये) की समझौता राशि प्राप्त हुई। नगर पालिका के 1000 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 356 प्रकरण निराकृत हुये है और 836676/- रूपये (आठ लाख छत्तीस हजार छः सौ छहत्तर) की समझौता राशि प्राप्त हुई ।
दूरसंचार विभाग के 200 प्रकरण रखे गये जिसमें से 08 प्रकरण निराकृत हुये है और 21000 रूपये (इक्कीस हजार रूपये) की समझौता राशि प्राप्त हुई। न्यायालय के कुल 536 प्रकरण नेशनल लोक अदालत में में निराकरण हेतु रखे गये थे। जिसमें से 335 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल 21491651/- रूपये ( दो करोड चौदह लाख इनक्यानवे हजार छः सौ इकावन ) की राशि प्राप्त हुई।
आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल रखे गये प्रकरण 4716 जिसमें से कुल 741 निराकृत हुए तथा समझौता राशि 22736327 (दो करोड सताईस लाख छत्तीस हजार तीन सौ सताइस) एवं कुल 1243 व्यक्ति लाभान्वित किये गये।