आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही पर भरदा बडखेरा और जुझारी सचिव को दें शोकाज़ नोटिस- सीईओ श्री गेमावत*
कटनी- (12 मई) राज्य शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं अन्य विभागीय गतिविधियों का संचालन तय समय- सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन के साथ किया जावे। ऐसे निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड बहोरीबंद में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव ,रोजगार सहायको एवं उपस्थित अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के चरण 2 के अंतर्गत 8 मई से 31मई तक आयोजित होने वाले शिविरों को निर्धारित स्थानों, तिथियों में समय पर आयोजन कर प्राप्त आवेदन पत्रों का समुचित निराकरण कर आवेदक को आवश्यक रूप से अवगत कराएं। सीईओ ने कहा कि शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का भली-भांति परीक्षण कर निराकरण किया जाए। ग्राम पंचायतों में गहन निगरानी करते हुए कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे इस बात पर विशेष ध्यान दें। निर्माणाधीन एवं अपूर्ण कार्यों को नियत समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें। सीईओ श्री गेमावत ने समीक्षा बैठक में देवरी सचिव ओंकार प्रसाद यादव के अनुपस्थित रहने एवं योजनाओं की प्रगति न्यून रहने के फल स्वरुप निलंबित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर भरदा बडखेरा एवं जुझारी
ग्राम पंचायत के सचिवों को शोकाज़ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा की सभी ग्राम पंचायत एक्स सप्ताह में आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लें। मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में श्रमिक नियोजन की समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन में वृद्धि के निर्देश दिए। आधार आधारित भुगतान मानव दिवसों का सृजन, टाइमली पेमेंट, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन एवं कार्यों की पूर्णता की समीक्षा ग्राम पंचायत वार की गई। न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश सीईओ श्री गेमावत ने दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराते हुए प्रगति के आधार पर हितग्राहियों को किस्तों की राशि प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सुपरवाइजर इंद्र कुमार व्योहार एवं महाराज सिंह के क्षेत्र की प्रगति समाधान कारक नहीं होने पर बिना अनुमति के वेतन आहरण नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए एवं श्री ब्योहार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, करारोपण एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की एवं योजना में प्रगति लाने आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक आर ई एस के कार्यपालन यंत्री जीएस खटीक,जनपद के सीईओ अभिषेक कुमार झा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।