मयंक जैन जिला ब्यूरो दमोह
जबेरा विधानसभा जबेरा के जनपद सभागार कक्ष में क्षेत्र के लोदकप्रिय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना की बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना जनपद जबेरा के ग्राम नोहटा हाई स्कूल ग्राउंड मैं 29 मई 2023 को संपन्न किया जायेंगे।
इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन जनपद में 22 मई तक स्वीकृत किए जाएंगे इसके बाद पात्र हितग्राहियों का विवाह /निकाह संपन्न होगा। विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बैठक में उपस्थित सभी सचिव,जीआरएस,सरपंच से कहा कि जो भी पात्र हितग्राही आवेदन लेकर पंचायत पहुंच रहा है उसका कार्य किया जाए। किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए जिससे पात्र परिवारों के बेटा बेटियों की शादी संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही इस योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचेगा और आपके सहयोग से ही यह योजना संपन्न की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया गरीबों के हित में चलाई जा रही विवाह निकाह योजना मुख्यमंत्री के द्वारा सराहनीय हैं। बैठक में एसडीएम अविनाश रावत , जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल , तेंदूखेड़ा सीईओ मनीष बागरी,जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास , नायब तहसीलदार नीलू बागरी , एपीओ पुष्पेंद्र पटेल, सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एस आर रिछारिया , सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, सत्येंद्र सिंह, सहित जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव जीआरएस सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी ब लोगों की उपस्थिति रही।