कटनी (11 मई)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को तहसील विजयराघवगढ़ के ग्राम अमुवाही के आदर्श समृद्धि एग्रीकल्चरल वेयर हाउस एवं वेयरहाउस के बाहर स्थित उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की कुल खरीदी की जानकारी ली गई।
समिति प्रबंधक लक्ष्मण गर्ग द्वारा बताया गया कि अब तक 325 स्लॉट बुक किए जाकर 19 हजार 800 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। इसी तरह मसूर 86 क्विंटल एवं चना का 7 हजार 798 क्विंटल उपार्जन किया जाकर परिवहन किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपार्जन केंद्र में उपस्थित किसानों से स्लॉट की बुकिंग, मंडी में उपज लाने की तिथि एवं तुलाई उपार्जन केंद्रो की व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली गई इस दौरान कृषकों के दस्तावेज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के बाहर स्थित उपार्जन केंद्र में चना एवं तेवड़ा को पृथक-पृथक की जाने वाली मशीन का निरीक्षण कर किए जा रहे कार्य की तारीफ कर अमेहटा प्राथमिक सहकारी समिति की प्रशंसा कर पुरुस्कृत किए जाने की बात कही।