रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 13 एमपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज जिला एस.डी.आर.एफ. कमांडेंट राजेश जैन के निर्देश पर प्लाटून कमांडर शिवराज एवं एस.डी.आर.एफ. बल के जवानों के द्वारा समस्त कैडेटों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से कैडेटों को जानकारी प्रदान की गई । साथ ही विभिन्न प्रकार की आग लगने की घटनाओं को किस तरीके से नियंत्रित किया जाए का भी विस्तृत प्रशिक्षण व प्रदर्शन किया गया।।इसके साथ ही साथ भूकंप एवं बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान घायल नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित निकाला जाए एवं उन्हें क्या प्राथमिक उपचार किया जाना चाहिए का भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया ताकि जान एवं माल का नुकसान कम से कम किया जा सके प्रशिक्षण के दौरान सूबेदार मेजर जटाशंकर फर्स्ट, ऑफिसर जय कुमार वर्मा, सेकंड ऑफिसर रुपेश सोनी, थर्ड ऑफिसर के आर मरकाम, थर्ड ऑफिसर नरेंद्र डोंगरे, सूबेदार राकेश कुमार ,सीएचएम राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट आई. के. कनेश एवं हवलदार हरीश के नेतृत्व में आज एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा स्थानीय बड़ी पहाड़ी पहाड़ियां पर जो कि पुरातत्व महत्व का ऐतिहासिक स्थल है का भ्रमण किया एवं पर्यटकों द्वारा छोड़े गए बोतल, पॉलिथीन, एवं खाद्य पदार्थों के पैकेट को इकट्ठा कर स्वच्छता श्रमदान किया। एवं उपस्थित विजिटर्स को इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षेत्र में गंदगी ना करने का संदेश भी दिया। छात्र सैनिकों के भ्रमण हेतु जिला पुरातत्व विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री डी.दीक्षांत जी के द्वारा समस्त एनसीसी कैडेटों के भ्रमण हेतु प्रबंध किया गया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में समस्त कैडेटों को शस्त्र संचालन एवं रखरखाव का प्रशिक्षण सूबेदार दलबीर सिंह के नेतृत्व में दिया जा रहा है।