कानपुर उत्तर प्रदेश बहुत बड़ी घटना हुई कानपुर देहात रानिया के पास कीरथ पर गांव के इंटर कॉलेज में पवन कुमार कोरी जो की टीचर था और आज विद्यालय खुला था स्कूल के प्रबंधक राहुल शुक्ला ने पवन से अपने पैसे काफी दिनों से मांग रहा था।
पवन का शव पेड से लटकता मिला गाव वालो ने आरोप लगाया की मर्डर किया गया
और एक सौ बारह नंबर डायल कर पुलिस प्रशासन को बुलाया गया लेकिन पुलिस प्रशासन का रवैया जनता को न्याय प्रिय नहीं दिखा। और जनता ने मन बना लिया है अगर पीड़ित परिवार को सही तरीके से न्याय नहीं मिला और अपराधी के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की रिपोट फतेहपुर से।