रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर बुधवार 10 मई दिन बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान व आरटीओ टीम के साथ मिलकर जिले की विभिन्न मार्गो पर यात्री वाहनों की जांच अभियान चलाया। जिसमे यात्रियों की सुविधाओं और नियमों का पालन न करने वाली बसों पर जप्ति तथा चलानी कार्यवाही की गई। जिसमे 1 यात्री बस बिना परमिट बारात ले जाते एवं 1 टूरिस्ट बस बिना परमिट पाई गई , जिसे जप्त किया गया । इसके अलावा 09 मई मंगलवार को एक स्कूल बस MP05P0180 बिना परमिट के बारात ले जाते हुए पाई गई। जिसे
जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न वाहनों पर ओवरलोडिंग करने तथा नियम एवं शर्तो का पालन न करने पर 28000 की चलानी कार्यवाही की गई।आरटीओ अधिकारी ने समस्त यात्री वाहनों के मालिकों से अपने वाहनों को नियमानुसार परिवहन करने तथा नियम के पालन न करने पर टीम के द्वारा चालानी कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। जप्ती व चलानी कार्यवाही में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त विभागीय टीम शामिल रही।