रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विभिन्न अपराधों में फरार अभियुक्त मोहसिन खान निवासी वार्ड 26 पंजाबी मोहल्ला, आसफाबाद इटारसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री इरशाद वली ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने में सहयोग/सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। अभियुक्त के संबंध में सूचना दूरभाष क्रमांक 07574-250123 अथवा 7049100305 पर भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन का मान्य होगा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात यह आदेश स्वमेव प्रचलन में न होकर शून्य हो जाएगा।