विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। ग्राम नूरपुर सिद्ध क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर में 10 मई से 18 मई तक आयोजित होने जा रहे 51 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा को लेकर बुधवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई ।यह कलश यात्रा गंजबासौदा शहर में दोपहर में पहुंची जहां शांतिनाथ मंदिर पुरानी कृषि मंडी त्योदा रोड पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।सामाजिक संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों ने भी कलश यात्रा का स्वागत किया कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक निशांक जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया वहीं त्योंदा रोड पर स्वागत हुआ वहीं समाजसेवी राजेश महेश्वरी अमित दुबे पट्टू देविनद रधुवंशी पवन रिछारिया द्वारा भी पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा शहर से होकर नूरपुर धाम पहुंची। जहां श्रीमहत राम मनोहर दास महाराज के श्री मुख से राम कथा प्रारंभ हुई।
आयोजन में प्रतिदिन रात्रि 8 से 12 तक रामलीला का आयोजन भी होगा यज्ञ प्रातः 7बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा एवं कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 तक आयोजित होगी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा 18 मई गुरुवार को होगा जग्गा 4 केशव गुरु द्वारा 51 कुंडीय यज्ञ का अनुष्ठान कराया जाएगा। यज्ञ करता महामंडलेश्वर बालक दास महाराज नूरपुर धाम होंगे। कथा के प्रथम दिन श्री महेंद्र राम मनोहर लाल जी ने रामायण मैं भगवान श्री राम के विभिन्न स्वरूपों उनके आदर्शों का वर्णन किया उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने किस तरह अपनी मर्यादा स्थापित किया था।