प्रेमियों ने कराया घायल कोबरा नागिन का उपचार
जीव दया की मिशाल बनी सर्वोदय अहिंसा
मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिन्दवाड़ा में जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत रूप से कार्य करने वाली समाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा की टीम जीव दया की मिशाल बन गई है।
मंगलवार की रात सिवनी रोड पर स्थित एक लान में सर्प निकलने की सूचना मिलते ही अहिंसा प्रेमियों की टीम तुरन्त वहां पहुंची और सर्प का कुशलता पूर्वक रेक्सयू किया।
रेक्सयू करने के बाद पता चला कि वह सर्प कोबरा प्रजाति की नागिन है जो लोहे के गेट में फस कर बुरी तरह घायल हो गई थी।
जिसे लेकर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, सर्प मित्र हेमंत गोदरे, राहुल रहांगडाले एवं गौसेवक राम पवार वेटनरी सर्जन डॉ. अंकित मेश्राम के पास पहुंचे।
जहां डॉ. मेश्राम ने सभी सहयोगियों के साथ एक घण्टे की कड़ी महेनत कर सफलता पूर्वक कोबरा का ऑपरेशन किया और उसे जीवन दान दिया।
चूंकि घाव अधिक था अतः कोबरा को एनेथेसिया देकर घाव में 16 टांके लगाकर उसे बंद किया गया।
ऑपरेशन के दौरान अहिंसा प्रेमी दीपकराज जैन घायल नागिन को लगातार महामंत्र णमोकार सुनाते रहे।
जीव दया एवं सर्वोदय अहिंसा के इस परोपकार के कार्य की सभी ने सराहना कर पूरी टीम को साधुवाद दिया।
कोबरा के स्वस्थ होने तक डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चलेगा पश्चात पूर्ण स्वस्थ होने पर अहिंसा प्रेमीयों द्वारा उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*