कटनी( 10 मई )- कटनी के गौरवमयी इतिहास और विशेषताओं को जानने न सिर्फ कटनी जिले की जनता में बल्कि संपूर्ण देश में खासा उत्साह देखने मिल रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन ही इससे जुड़ने वाले प्रतिभागियों की संख्या में जहां खासा इजाफा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश की सीमा से बाहर निकलकर अन्य कई प्रदेशों के प्रतिभागी इससे जुड़ गए हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य प्रदेश शामिल हैं। इसके साथ ही संपूर्ण मध्यप्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों से भी प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं।
उद्देश्य को प्रारंभिक चरण में ही मिलने लगी सफलता
उल्लेखनीय है कि कटनी के अतीत और वर्तमान से समूचे देश को परिचित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कटनी की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी और इनटेक चौप्टर कटनी के सहयोग से कटनी को जाने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 8 मई से प्रारंभ की गई है। यह प्रतियोगिता अपनी शुरुआत से ही उद्देश्यों को पूरा करती नजर आ रही है। इसमें शामिल प्रतिभागियों और विजेताओं ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें कटनी के संबंध में कई ऐसी जानकारियां मिली हैं जो आज से पहले उन्हें पता ही नहीं थी।
करौंदी और रुपनाथ के बारे में मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौंदी और पुरातत्व व आस्था के केंद्र रुपनाथ से संबंधित विषय पर प्रतिभागियों द्वारा 10 बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब रात बजे तक सबमिट किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने जाना कि इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर के संस्थापक प्राचार्य एसपी चक्रवर्ती की अगुवाई में 1956 में विद्यार्थियों ने इसकी खोज की थी। इस स्थान के विकास के लिए इसे मेगा टूरिस्ट सर्किट में भी शामिल किया गया है। साथ ही यहां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर द्वारा स्थापित करौंदी आश्रम और महर्षि महेश योगी द्वारा स्थापित महर्षि विश्वविद्यालय है। इसी तरह रुपनाथ धाम में स्थित पंचलिंगी शिव प्रतिमा, राम, सीता और लक्ष्मण कुंड और सम्राट अशोक द्वारा यहां रुकने संबंधी जानकारी से भी प्रतिभागी रूबरू हुए।
इन्हें मिले पुरुस्कार
सही जवाबों के आधार पर रेंडमली प्रथम चार स्थान के लिए विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें ज्योति अग्रवाल ग्राम राजा सलैया (बाकल) बहोरीबंद ने प्रथम, जून सिंह परिहार नेहरू नगर रीवा ने द्वितीय, कुलदीप नायक बरगवां ने तृतीय और अंकित क्षत्रिय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि इन प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशरू 1000, 500, 300 और 200 रुपए के चौक और प्रमाणपत्र आज कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रदान किए गए। यह प्रतियोगिता सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष दिवस प्रतिदिन 15 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन 10 मई को सरदार रामबोल के पराक्रम, कैमोर युद्ध, वीरांगना नयनी देवी के बलिदान से संबंधित जानकारी पर आधारित प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभकारी
प्रतियोगिता के द्वितीय दिन तीसरा स्थान प्राप्त करने डन कॉलोनी बरगवां निवासी कुलदीप नायक ने बताया कि वह इंजीनियरिंग से स्नातक करने के बाद पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, वह इस प्रतियोगिता में कटनी के बारे में जानने के लिए शामिल हुआ और उसे तृतीय स्थान भी हासिल हुआ। उसने कहा कि पुरुस्कार प्राप्त करने से ज्यादा उसके लिए यह महत्वपूर्ण रहा कि उसे कटनी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई।