जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परवारी पुरा में रहने वाले किशोरी कुशवाहा उर्फ भूरे के द्वारा सुबह के समय फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। तो वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहा करता था। साथ ही उसका इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में चल रहा था। आखिर किशोरी के द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
मऊरानीपुर से मृत्यूजय सिंह की रिपोर्ट