रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आज बुधवार 10 मई को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा,वार्ड पार्षद ,आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात विभाग तथा अतिथिगणों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस जनसेवा अभियान में परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क लर्निंग लाइसेंस,लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्रेशन कार्ड, नवीनीकरण संबंधित कार्य को किया जाएगा। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथा संभव उसी दिन निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में प्रार्थी कार्यालय पहुंचे तथा समस्याओं का निराकरण करवाया।
यह अभियान 10 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है। आर टी ओ कार्यालय में आने वाले आवेदकों की बैठक व्यवस्था तथा शीतल जल वा शीतल हवा की व्यवस्था की गई है। आरटीओ अधिकारी श्रीमती चौहान द्वारा समस्त जिले निवासियों से अपील की गई है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यालय आकर चिन्हित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण करवाए। इस निशुल्क मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की शुरुआत नगरपालिका उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, आरटीओ श्रीमती निशा चौहान, यातायात विभाग , परिवहन विभाग, समस्त पत्रकार बंधु एनजीओ सदस्य बिमल ड्राइविंग स्कूल ,रिलायवाल ड्राइविंग स्कूल तथा विभिन्न आवेदकों को उपस्थिति में हुआ।