रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । 13 एमपी बटालियन एन. सी. सी. नर्मदापुरम के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज भोपाल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष के द्वारा निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम कैम्प कमांडेंट कर्नल हरप्रीत सिंह कमान अधिकारी 13 एमपी बटालियन एन.सी.सी. नर्मदापुरम एवं सूबेदार मेजर जटाशंकर ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष की आगवानी की, तत्पश्चात गार्ड कमांडर अंकित उइके के नेतृत्व में एन. सी. सी. गार्ड के द्वारा ब्रिगेडियर संजय घोष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जबकि सेंड मॉडल के द्वारा परमाणु शक्ति संपन्न आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित सेंड मॉडल के द्वारा भारत की विभिन्न परमाणविक क्षमताओं एवं परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग की विस्तृत जानकारी कैडेट मुकुल राजपूत एवं क्रेडिट प्रियांशु वर्मा के. वी. एफ. ओ. इटारसी के द्वारा ब्रिगेडियर संजय घोष को दी, तत्पश्चात ब्रिगेडियर संजय घोष के द्वारा कैंप में नियुक्त सहयोगी एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिस जय वर्मा,फर्स्ट ऑफिसर एम.के.साहू, सेकंड लेफ्टिनेंट आई.के. कनेश, सेकेंड ऑफिसर रुपेश सोनी, थर्ड के.आर.मरकाम, थर्ड ऑफिसर नरेंद्र डोंगरे, एवं केयरटेकर ऑफिसर मनोज कुमार यादव एवं सिविल एवं आर्मी स्टाफ से से परिचय प्राप्त किया इस दौरान स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक श्री उमर शेख व स्टाफ भी उपस्थित रहा, तत्पश्चात ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष के द्वारा एन.सी.सी. कैडेटों को एनसीसी के ए. /बी./सी. प्रमाण पत्रों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सरकार ने अग्निवीर चयन परीक्षा में ए/बी/सी प्रमाण पत्र धारक एनसीसी कैडेटों को विशेष बोनस अंक प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसका फायदा अधिकाधिक एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा लिया जाना चाहिए, आप ने आशा व्यक्त की कि समस्त कैडेट एन.सी.सी. की गतिविधियों को गंभीरता पूर्वक भाग लेंगे और एन.सी.सी. के प्रमाण पत्र एक अच्छी रैंक के साथ हासिल करेंगे, साथ ही आप ने बताया कि अब एन.सी.सी. प्रमाण पत्र परीक्षा की परीक्षा पद्धति में भी सरकार के द्वारा आमूलचूल परिवर्तन कर दिया गया है, जिससे समस्त कैडेट्स को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, इसके बाद कैंप के दौरान आयोजित सीनियर एवं जूनियर कैडेट वर्ग में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, लेक्चररेट, एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता एन.सी.सी. कैडेटों को मेडल प्रदान किए इसके बाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय घोष के द्वारा एन.सी.सी. फायरिंग रेंज का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं अपने सुझाव दिए, आप ने आशा व्यक्त की कि कैडेट फायरिंग एवं अन्य वर्गों में में बेहतर प्रदर्शन कर टी.एस.सी. कैंप हेतु चयनित होंगे वा भोपाल ग्रुप का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के पर आयोजित होने वाले टी.एस.सी. कैंप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।