म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली लाईनों का मानसून पूर्व मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है तथा 9 मई को 2 फीडरों के क्षेत्र में प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है ।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) ने बताया कि 9 मई को 11 केवी सोनाखार फीडर टाउन-1 फीडर की विद्युत लाईन से जुड़े क्षेत्र सोनाखार उपकेन्द्र से चार फाटक, नवभारत, गांधी गंज, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, सिवनी रोड बोरिंग, संतोषी माता मंदिर, गुरू द्वारा, खोपरा मिल, आईटीसी, अग्रवाल पॉलीमर्स, चौधरी पेट्रोल पंप व कुंडीपुरा थाना और 11 केवी गांगीवाड़ा व गुरैया फीडर की विद्युत लाईन से जुड़े क्षेत्र परासिया रोड, भायदे कालोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी बिहार, नोनिया कर्बल, बजरंग नगर, शंकर नगर, काराबोह आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।