रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत् एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश रावत, नर्मदापुरम पहुचे जहां पर उन्होंने रात्री का भोजन महर्षि वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समाज के राजेश नरवार,े के निवास पर भोजन किया वाल्मीकि बस्ती में वहां पर उन्होंने वाल्मीकि समाज के आराध्य भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का पूजन किया शिवप्रकाश रावत, का स्वागत नन्ही छोटी छोटी कन्याओं द्वारा तिलक एंव आरती उतारकर फुलो की वर्षाओं के साथ आये हुए समस्त अतिथियों स्वागत किया गया इसके ततपश्चात भारत रत्न एंव संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का स्मृति छाया चित्र भेंट किया एंव साल श्रीफल से परिवार द्वारा सम्मान किया गया संभागीय प्रभारी पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नर्मदापुरम के विधायक. डॉ. सीतासरन शमा,र् किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री चेतन भार्गव जी, संभागीय कार्यालय मंत्री श्री हंस राय, नर्मदापुरम नगरपालिका परिषद के विधायक प्रतिनिधी श्री महेन्द्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्री अमित महाला, पार्षद नरेन्द्र पटेल, का वाल्मीकि समाज के रामदास बड़गुजर, राजेश नरवारे, अमन चुटीले, विशाल नरवारे, एंव वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मान साल श्रीफल से किया गया इस अवसर प्रथम बार नर्मदापुरम पधारे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, ने कहा कि वाल्मीकि समाज के सामाजिक एंव वरिष्ठ जनों से चर्चा करते हुए कहां कि वाल्मीकि समाज जनों से मिलकर मुझे अच्छा लगा यह ऐसी समाज है जो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता के सपनों को कंधे से कंधे मिलाकर स्वच्छता दूत बनकर सपनों को साकार कर रहें है देश में यह समाज सबसे पहले उठकर देश को स्वच्छ एंव सवारने का काम करती है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एंव सभांगीय प्रभारी पकंज जोशी, ने कहा आज हम इस समाज में भोजन करने आये यह समरास्ता का भाव है प्रधानमंत्री जी नारा यह सबका साथ, सबका विकास, की राह पर भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है पंडित दीनदयाल जी अन्तिम व्यक्ति के की चिंता यह जनहितेषी सरकार कर रही है नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतसरन शर्मा, प्रंशसा करते हुए कहा कि ने इस कहा कि वाल्मीकी समाज के लोगों कोरोना जैसी महामारी में अपनी सेवा देते रहे हम सब उनके ऋणि है इस अवसर पर इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री मुकेश चन्द्र मैना के द्वारा किया गया है साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय सह सगंठन महामंत्री शिवप्रकाश रावत, सामाजिक चर्चा हेतु समय मांगा एंव स्वच्छता सैनिक कल्याण बोर्ड बनाने के सबंध में पत्र दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद एंव आभार व्यक्त किया इस समरास्ता का भोज में वाल्मीकि समाज के जिला पटैल श्री रामदास बड़गुजर, विनाद वारसे, महादलित परिसंघ के जिलाध्यक्ष विशाल नरवारे, अमन चुटीले, अंकित चुटीले, रीतेश टाक, रंजीत टांक, पंकज चुटीले, रोहित बड़गुजर कमल झा एंव दोलत यादव, नितिन यादव,चन्दन यादव, जन उपस्थित रहे।