कटनी( 8 मई )- कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय – सीमा की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन एवं लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आगामी ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए समाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विभाग विभाग, शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग की लंबित शिकायतों सहित अन्य विभागों की नॉन अटेंडेंट शिकायतों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण मंे गति लानें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया, एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा, विंकी उईके सिंहमारे जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जनपद पंचायतों के समस्त सी.ई.ओ, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई कालू सिंह डामोर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सी.एम.एच.ओ डॉ प्रदीप मुडि़या आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभाग प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा कर जिला, तहसील, नगर परिषदों सहित जिला स्तरीय कार्यालयों मंे शिविर का आयोजन करने, ग्रामों एवं वार्डाे में सप्ताह में एक दिवस शिविर का आयोजन कर सभी विभागों की सेवाएं प्रदान करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले मंे आयोजित किये जाने वाले शिविरों हेतु जारी किये गए आदेश को गूगल
शीट में अपडेट करनें के साथ ही प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जन सेवा अभियान एवं लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना, मंगलवार को जल संसाधन एवं जल जीवन मिशन तथा शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के तहसीलवार लंबित सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद नें समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा से फायर सेक्टी के संबध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाकर होकर आयुक्त नगर निगम को सार्वजनिक सूचना जारी करने के निर्देश प्रदान किये गए। शासन की महत्वाकांक्षी सु-राज योजना अंतर्गत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अपर कलेक्टर श्री टोप्पो से जानकारी ली जाकर योजना के संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन हेतु जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तिथि का निर्धारण कर जानकारी प्रेषित करने तथा नगर परिषद बरही, कैमोर एवं विजयराघवगढ़ को जनपद पंचायत विजयराघवगढ के साथ ही सामूहिक विवाह का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद नें जिले के विभिन्न विभागों स्कूल शिक्षा विभाग, नगर निगम, उर्जा विभाग, खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग के लंबित अवमानना एवं न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कर शेष प्रकरणों के जवाबदावा की प्रति प्रेषित करते हुए नियुक्त विभागीय कर्मचारी अथवा नोडल अधिकारी को कार्यालय मंे उपस्थित होकर अद्यतन जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। उर्जा विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग को लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत करानें हेतु पत्र प्रेषित करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए।
बैठक के दौरान आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राशन माफियाओं पर अधिरोपित दंड की राशि की वसूली मंे गति लानें , लाड़ली लक्ष्मी पंजीयन कार्य की प्रगति, मुख्यमंत्री नगरीय भू- धारणाधिकार प्रकरणों मंे प्रगति लानें, बहोरीबंद के ग्राम बचौया सहित ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा के स्कूल परिसर मंे अतिक्रमण के हटाने, वन ग्राम एवं मजरे टोलों को राजस्व ग्राम में जोडने की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत गोदाम निर्माण की कार्यवाही हेतु आलू एवं प्याज की पैदावार वाले क्षेत्रों की जानकारी लेकर विज्ञप्ति जारी करने, 10 से 25 मई तक आयोजित होने वाले शिविरों मंे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान करने, कटनी जिले मे सोलर पार्क हेतु भूमि के परीक्षण कर आवंटन की कार्यवाही करानें, रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भंडारण, स्व सहायता समूहों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानों के संचालन, आयोग को प्राप्त पत्र सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाकर अधिकारियों को प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए ।