सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को
कटनी (8 मई ) – सी.एम. हेल्पलाइन की माह मार्च 2023 की जारी ग्रेडिंग उपरांत नवीन मापदंड अनुसार जिले में एल-1 स्तर पर 25 से अधिक प्राप्त शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सोमवार को टी.एल. की बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उर्जा विभाग के समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उर्जा विभाग के मो0 आयूब खान अधीक्षण अभियंता द्वारा 96.30 स्कोर प्राप्त कर अपने समूह में म0प्र0 में प्रथम स्थान अर्जित करनें, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के यज्ञदत्त त्रिपाठी कनिष्ठ आपूति अधिकारी बड़वारा द्वारा 29 शिकायतों में 29 शिकायत संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें तथा मनरेगा विभाग के अभिषेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद द्वारा 29 शिकायतों में 28 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें पर प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।
प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर निगम की सब इंजीनियर कुमारी मोना करेरा द्वारा 127 शिकायतों में 119 शिकायतों का, लोक स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनुराग शुक्ला विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बहोरीबंद द्वारा 26 शिकायतों में से 25 शिकायतों का राजस्व विभाग के एल-1 अधिकारी आंकाक्षा चौरसिया तहसीलदार ढीमरखेड़ा द्वारा कुल 92 शिकायतों मंे 70 शिकायत , शशांक दुबे तहसीलदार स्लीमनाबाद द्वारा 56 शिकायतों में से 41 शिकायतें एवं गौरव कुमार पांडे तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा 69 शिकायतों में से 50 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किये जानें पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।