रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में 8 मई से 8 जून तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। 8 मई को जिला मुख्यालय स्थित हॉकी टर्फ मैदान में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह , पुलीस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, डॉ अतुल सेठा, रोहित फौजदार, भगवती चौरे , राजपाल चड्डा, रोहित गौर, जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल सहित खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहें। संचालन विकासखंड समन्वयक श्रीमती आरती शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हॉकी फीडर सेंटर नर्मदापुरम और हॉकी फीडर सेंटर इटारसी के बीच मैत्री मैच खेला गया। मैच से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। प्रशिक्षक मनीष तमाम के निर्देशन में बच्चों द्वारा आकर्षक जुंबा की प्रस्तुति भी दी गई।
विधायक डॉ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ना केवल बच्चे खेलों में दक्ष हो सकेंगे बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जा रहा है ,जिससे हमारे बच्चे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सके। मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने जिले के बच्चों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा ग्रीष्मकालीन शिविरों का लाभ उठाएं।
इन शिविरों में रोप स्कीपिंग, फुटबॉल, टेनिस, स्वीमिंग, आर्चरी, स्केटिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, वालीबॉल, कराते, तथा खो-खो, जूडो, बॉक्सिंग , रोलर स्केटिंग , क्रिकेट सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शिविर में 18 से विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह खेल गतिविधियां प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी खेल गतिविधियों की अवधि 30 दिवस की रहेगी। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए खिलाड़ी निर्धारित समय एवं स्थान पर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक जय सिंह भदौरिया , पवन सिंह, महेंद्र पचलानिया , अश्वनी मालवीय, कविता सिंह भी उपस्थित रहें ।